Kannauj : ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर लौटे अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित भंडारे में उमड़ी भीड़

Tirwa, Kannauj : भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। प्रभु के दर्शन मिल जाएं तो जीवन मानो कृतार्थ हो जाता है।
इसी क्रम में पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर लौटे अधिवक्ताओं द्वारा सोमवार को तहसील मुख्यालय पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद का स्वाद चखा।

बताते चलें कि भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में मध्यप्रदेश (उज्जैन) स्थित महाकालेश्वर धाम, मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर धाम, महाराष्ट्र स्थित त्र्यंबकेश्वर धाम, महाराष्ट्र के भीमाशंकर धाम और महाराष्ट्र स्थित घृष्णेश्वर धाम के दर्शन के लिए तिर्वा तहसील के अधिवक्ता गए थे। यहां दर्शन करने के बाद लौटने पर भंडारे के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

इसी के तहत सोमवार को तिर्वा तहसील के न्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव तिवारी, बार एसोसिएशन के ब्रजमोहन यादव और लॉयर्स एसोसिएशन के बलराम यादव द्वारा तहसील मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर के निकट परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में तहसील के लगभग सभी अधिवक्ताओं ने सहयोग प्रदान किया। आयोजित भंडारे में तहसील के अधिवक्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में फरियादियों और अन्य लोगों ने भी प्रसाद का स्वाद चखा।

ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें