kannauj : बेमौसम बारिश से फसलें चौपट, कांग्रेस ने किसानों के मुआवज़े की उठाई मांग

kannauj : कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाक़िर हुसैन एडवोकेट के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपकर हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद होने का मुद्दा उठाया। धान, आलू और हरी सब्ज़ियों की फसलें नष्ट होने से किसान आर्थिक संकट में हैं। जिलाध्यक्ष ने मांग की कि कृषि विभाग से सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवज़ा दिलाया जाए। साथ ही, आलू की दोबारा बुवाई के लिए खाद उपलब्ध कराने की बात भी कही।

जनपद की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई। जन आंदोलन फ्रंट के प्रदेश महासचिव विनोद दुबे ने छिबरामऊ के पश्चिमी बाईपास तिराहे पर गांधी प्रतिमा की पुनः स्थापना की मांग की। पूर्व जोनल प्रवक्ता विवेक नारायण मिश्र ने शहर के मोहल्ला बाला पीर में छुट्टा सांडों से हो रही परेशानी की शिकायत की। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया।

इस मौके पर पीसीसी सदस्य एवं अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव संजय पॉल, उमर खान, वसीजान ओवैसी, आमिर अंसारी एडवोकेट, मेराज सिद्दीकी, अतीक सिद्दीकी, पंकज गुप्ता, अभिषेक पॉल, मनोज सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें