
Gursahaiganj, Kannauj : लड़की ले जाने के मामले में गिरफ्तार हुए थाना ठठिया के गांव जनखत निवासी शातिर अपराधी 16 नवंबर की देर रात पुलिस हिरासत से फरार हो गया था, जब उसे जिला जेल अनौगी ले जाया जा रहा था। इसके बाद उस पर 25,000 का इनाम घोषित कर दिया गया था और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी।
थाना ठठिया के गांव जनखत निवासी मोहित कुमार पर कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक लड़की को ले जाने का आरोप था, जिसमें उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज था। 16 नवंबर को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय के आदेश पर एक सिपाही और होमगार्ड उसे जिला जेल अनौगी ले जा रहे थे। इस दौरान बाइक पंचर हो जाने पर होमगार्ड मोहित के हाथ में बंधी रस्सी को पकड़े हुए पैदल चल रहा था, और मौका पाकर मोहित ने होमगार्ड को धक्का दे दिया और फरार हो गया।
मामले में सिपाही और होमगार्ड के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया और फरार हुए मोहित पर 25,000 का इनाम घोषित कर दिया गया। उसकी तलाश में लगी पुलिस को शुक्रवार रात सफलता मिली।
कोतवाल अजय कुमार अवस्थी और एसएसआई विनोद कश्यप ने पुलिस बल के साथ सूचना मिलने पर शातिर अपराधी को तिर्वा रोड के एक गेस्ट हाउस के निकट 315 बोर के तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि मोहित पर आधा दर्जन से अधिक संगीन धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं।










