
कन्नौज। वन विभाग के पास स्थित तालाब के सुंदरीकरण कार्य में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीएनडीएस के तहत चल रहे इस प्रोजेक्ट में तालाब का पानी निकालने के लिए पाइप लगाया गया, लेकिन ठेकेदार ने उसी पाइप के ऊपर गलत तरीके से सीमेंट डालकर स्लोप बना दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह स्लोप बिल्कुल भी मानक के अनुरूप नहीं है, जिसके कारण राहगीरों को लगातार परेशानी हो रही है। दुकानदारों और आस-पास के लोगों ने बताया कि इस अस्थायी स्लोप से गुजरते समय कई ऑटो, ई-रिक्शा और टेंपो फिसलकर पलट चुके हैं। अरुण, जो पास में दुकान चलाते हैं, बताते हैं कि जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने निकले यात्री कई बार फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में यह स्लोप ब्रेकर की तरह हादसे बढ़ा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार की गलती से सड़क पर रोजाना खतरा बना रहता है, फिर भी अब तक सुधार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जब मामले पर विभागीय एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश चौरसिया से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं। कल तक स्लोप सही कर दे, अन्यथा उसे पूरी तरह हटा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : हनुमानगढ़ में बवाल! किसानों ने फूंकी 10 से ज्यादा गाड़ियां, इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ कर रहें प्रदर्शन











