Kannauj : गणेश पूजन के साथ रामलीला का की रंगारंग शुभारंभ

Gursahaiganj, Kannauj : कस्बा की पुरानी गल्ला मंडी में होने वाली रामलीला का शुभारंभ रविवार देर रात गणेश पूजन के साथ हो गया। भक्तों ने गणेश जी की आरती उतारी और रामलीला के मंचन का अवलोकन किया।

श्री आदर्श रामलीला समिति, पुरानी गल्ला मंडी के उत्कर्ष गुप्ता सातवीं बार अध्यक्ष चुने गए और इसके बाद रविवार से रामलीला का शुभारंभ हुआ। दिन में रामगंज स्थित रामलीला मैदान में धरती पूजन हुआ और गणेश जी की आरती उतारी गई। इसके बाद बाहर से आए कलाकारों ने पुरानी गल्ला मंडी स्थित रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन किया। पूर्व पालिका अध्यक्ष के पति इंद्र कुमार गुप्ता ने गणेश पूजन कर रामलीला का शुभारंभ कराया। बाहर से आए कलाकारों ने गणेश पूजन और नारद मोह की लीला का मंचन किया।

समिति के अध्यक्ष उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि 26 सितंबर, शुक्रवार को भगवान श्रीराम की भव्य बारात नगर में निकाली जाएगी, जिसमें फर्रुखाबाद, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद आदि जनपदों की आकर्षक झांकियां शामिल होंगी। बारात का मुख्य आकर्षण काली मंडल होगा।

गणेश पूजन के दौरान रामकुमार पाठक, बृजेश गुप्ता, लल्ला जोशी, मोहित गुप्ता आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें