
Kannauj : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता ने रविवार को मानीमऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें कुल 65 मरीजों का पंजीकरण और उपचार किया गया।
निरीक्षण के समय मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और वार्ड बॉय उपस्थित थे। हालांकि, कुछ कर्मचारी निर्धारित वर्दी (ड्रेस कोड) में नहीं थे। इस पर सीएमओ ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएमओ ने परिसर की सफाई व्यवस्था पर भी असंतोष जताया। उन्होंने बताया कि सीढ़ियों पर गंदगी मिली, जिस पर सपोर्टिंग स्टाफ को फटकार लगाई गई और निर्देश दिए गए कि स्वास्थ्य केंद्र की स्वच्छता में तत्काल सुधार किया जाए।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि जन आरोग्य मेले का उद्देश्य जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अपनी ड्यूटी, उपस्थिति और मरीजों के प्रति व्यवहार में सुधार लाने की आवश्यकता है।










