
Kannauj : छिबरामऊ थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई आज की गई।
मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में, मारुति शोरूम से आगे सौरिख रोड पर पुलिस ने घेराबंदी कर अर्शान पुत्र शकील उर्फ कल्लू 21 वर्ष, निवासी मोहल्ला सैय्यदवाड़ा और राजा पुत्र जियाउल हसन उर्फ लल्ला 22 वर्ष, निवासी मोहल्ला चौधरियान को पकड़ा।
तलाशी में दोनों के पास से एक-एक अवैध 315 बोर का तमंचा और दो-दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया। आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास बताया गया है।
कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी विष्णुकांत तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।












