Kannauj : सड़कों पर भटकता गौवंश, दुर्घटनाओं का बढ़ा जोखिम

Kannauj : सरकार द्वारा आवारा गौवंश के लिए बनाई गई गौशालाएं कागजों पर ही सक्रिय नजर आ रही हैं। हकीकत यह है कि शहर और गांव की सड़कों पर बड़ी संख्या में गौवंश खुलेआम घूम रहे हैं।

शहर की गलियों से लेकर मुख्य बाजार तक गाय-बैलों का झुंड हर जगह देखा जा सकता है। इससे न सिर्फ जाम की स्थिति बनती है, बल्कि सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला में जगह होने के बावजूद जिम्मेदार लापरवाह हैं, जिससे पशु सड़क पर भटक रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा गौवंश को तुरंत गौशालाओं में भेजा जाए, ताकि न तो पशुओं को दिक्कत हो और न ही आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़े।

ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें