
सौरिख, कन्नौज : बीते पांच वर्षों से कैंसर जैसी बीमारी और दर्द से जूझ रहे एक ग्रामीण किसान ने नहर में छलांग लगा दी। घटना की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों द्वारा नहर में डूबे किसान की तलाश शुरू करवाई।
बताते चलें कि औरैया जिले के एरवा कुहली गांव निवासी 45 वर्षीय शिवराम बॉथम पिछले 5 वर्षों से कैंसर जैसी बीमारी और दर्द से परेशान थे। शनिवार को शिवराम अपने पुत्र सचिन के साथ खड़नी (सौरिख) क्षेत्र के रोहिली देवी मंदिर दर्शन करने आए थे। इसी बीच जब सचिन मंदिर में दर्शन करने गए तभी उनके पिता शिवराम अचानक लापता हो गए।
सुबह 11 बजे के करीब खोजबीन के दौरान जैसे ही सचिन स्थानीय क्षेत्र के पास से गुजरी नहर के निकट पहुंचे तो वहां लगी भीड़ से पता चला कि कोई ग्रामीण नहर में कूद गया है। नहर की पटरी पर पड़ी चप्पलें देखकर सचिन चीखने-चिल्लाने लगे। भीड़ द्वारा पूछने पर सचिन ने नहर में डूबे व्यक्ति की पहचान अपने पिता के रूप में की।
मामले की जानकारी सचिन ने अपने परिजनों को दी, जिसके बाद मौके पर नहर में डूबे किसान की पत्नी राजेश्वरी और अन्य परिजन भी पहुंचे। मामले से स्थानीय पुलिस को भी अवगत कराया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद कन्नौज के मानीमऊ से गोताखोरों को किसान की तलाश के लिए लगाया गया।
फिलहाल लापता किसान की तलाश जारी थी, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सचिन ने बताया कि वह परिवार में तीन भाई हैं, उनके पिता शिवराम पिछले 5 वर्षों से कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रहे थे और दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पाते थे। मंदिर दर्शन के दौरान ही पिता ने किसी समय यह प्राणघातक कदम उठा लिया।
खबर लिखे जाने तक किसान की तलाश जारी थी, वहीं परिजनों का हाल बेहाल था।
ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय
जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव