
भास्कर ब्यूरो
- मामला कन्नौज जिले के कस्बा उमर्दा में आयोजित स्वास्थ्य कैंप का।
- बुखार के चलते बीते शुक्रवार को हुई थी बुजुर्ग की मौत।
Kannauj : तिर्वा तहसील के उमर्दा कस्बे में एक बुजुर्ग की बुखार की चपेट में आकर मौत हो गई। परिजन और ग्रामीण और परिजन जहां डेंगू से मौत होने की बात कह रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेंगू से मौत की बात से इंकार कर रहे हैं।
बताते चलें कि, उमर्दा और आसपास बुखार के प्रकोप के चलते ग्रामीण प्रभावित हैं। इसके चलते बुखार की चपेट में आए उमर्दा कस्बा निवासी एक बुजुर्ग सोहन चौहान की शुक्रवार की सुबह मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले की जानकारी के बाद बीते शुक्रवार को उमर्दा में स्वास्थ्य टीम ने एक कैंप का आयोजन किया। जिसमें दो दर्जन बुखार से पीड़ित ग्रामीणों के ब्लड सैंपल लिए गये और इन सैम्पलों को जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा ग्रामीणों को दवाओं का वितरण भी किया गया।
उपरोक्त संदर्भ में तिर्वा पीएचसी प्रभारी डा. राजन शर्मा ने बताया कि, ग्रामीण की मौत कैसे हुई है, यह अभी जांच के बाद ही पता चलेगा, फिलहाल सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, अभी डेंगू से मौत होने की बात नहीं कही जा सकती। इसके अलावा ग्राम प्रधान को साफ सफाई करवाने और मच्छर भगाने वाली दवा का छिड़काव करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। डा. शर्मा ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि, अपने आसपास खुद भी सफाई रखें और कहीं पर भी पानी का भराव ना होने दें।










