कन्नौज : महिला सीट पर उपचुनाव, कड़ी सुरक्षा में हो रहा मतदान

गुरसहायगंज, कन्नौज : वार्ड नंबर 3 में सभासद पद के लिए सोमवार सुबह से मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए सुबह से ही केंद्र पर भारी गहमा-गहमी रही।

कस्बा के वार्ड नंबर 3 कबीर नगर की सभासद आशा देवी के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर सोमवार को उपचुनाव हो रहा है। भाजपा के प्रत्याशी सहित 5 लोग इस महिला सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके लिए रविवार को पोलिंग पार्टी केंद्र पर पहुंच गई थी। सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। सुबह से ही मतदान के लिए केंद्र पर भारी गहमा-गहमी रही।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में तमाम नेता सुबह से ही सक्रिय दिखाई दिए, वहीं एक प्रत्याशी के समर्थन में सपा के नेता भी मौजूद थे। कड़ी सुरक्षा में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू

गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें