
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सफीपुर में पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार की देर रात दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई और एक दूसरों पर ईट पत्थर बरसाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सफीपुर में प्रधानी के चुनाव को लेकर दो पक्षों में काफी समय से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी को लेकर शुक्रवार की देर रात्रि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले दोनों पक्षों में गाली गलौज हुआ और देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों लोग एकत्रित हो गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे। दबाव बनाने के लिए दोनों पक्षों की ओर से जमकर फायरिंग हुई।
ग्रामीणों के मुताबिक अवैध असलाहों से करीब दो दर्जन से अधिक फायर किए गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा और मामले की जांच शुरू कर दी है। झगड़े में पत्थर लगने से कुछ लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार सीएचसी में कराया जा रहा है।