कन्नौज : सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर गरजा बुलडोजर, 10 लाख से अधिक की जमीन को कराया मुक्त

  • राजस्व टीम ने बुलडोजर चलवा कर 10 लाख से अधिक की जमीन को कराया मुक्त
  • इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में मचा रहा हड़कंप

गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डुंडवा बुजुर्ग में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ राजस्व विभाग ने कार्यवाही करते हुए 10 लाख से अधिक कीमत की सरकारी जमीन को मुक्त कराया है। किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डुंडवा बुजुर्ग में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर गांव के ही मुईद, कलीम, कमरुल और इरफान ने काफी समय से अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। अलग-अलग स्थान पर खाली पड़ी सरकारी जमीन पर उक्त लोगों ने नीव भर ली थी और कुछ अवैध निर्माण भी कर लिए थे।

इसकी शिकायत गांव के ही आफाक खां, साजिया बेगम आदि ने शनिवार को कोतवाली में हुए समाधान दिवस पर एसडीएम छिबरामऊ ज्ञानेंद्र द्विवेदी से की जिस पर उनके निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम जिसमें नायाब तहसीलदार हिमांशु प्रभाकर, राजस्व निरीक्षक कौशलेंद्र दुबे लेखपाल कौशल किशोर पांडे राजस्व कर्मियों और भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और सरकारी जमीन की जब जांच की तो वहां पर अवैध कब्जा पाया गया जिस पर मौके पर बुलडोजर को बुलवाया गया और उसकी मदद से अवैध कब्जे गिरा दिए गए।

लेखपाल कौशल किशोर ने बताया कि खाद के गढ्ढे, नवीन परती, खलिहान के रूप में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर लोगों ने कब्जा कर लिया था जिसे अधिकारियों के आदेश पर कब्जा मुक्त कर लिया गया इस जमीन की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उक्त सरकारी जमीन पर फिर से कब्जे का प्रयास किया गया तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें – पैसे को तरसेगा पाकिस्तान : PAK पर एक और स्ट्राइक की तैयारी में भारत…
https://bhaskardigital.com/pakistan-will-crave-for-money-india-is-preparing-for-another-strike-on-pak/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास