कन्नौज : चार पहिया वाहन की टक्कर से जीजा की मौत, साला घायल

गुरसहायगंज, कन्नौज। कोल्ड स्टोरेज से आलू की पर्ची लेकर वापस घर जा रहे हैं बाइक सवार को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे जीजा की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया।

कोतवाली क्षेत्र के लालपुर सराय निवासी पुनीत कुमार, उम्र 32 वर्ष, अपने साले नीरज कुमार, उम्र 27 वर्ष, निवासी नेकपुर, चौरासी, फतेहगढ़ के साथ लालपुर सराय स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में आया था। वहां से आलू के निकासी की पर्ची लेकर दोनों लोग वापस अपने घर जा रहे थे कि गुरसहायगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर, ग्राम मलिकपुर के निकट, पीछे से तेज गति से आ रहे चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।

इस हादसे में पुनीत कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनका साला नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए स्थानिक सीएचसी भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : PM Modi : लाल किले से देश के लाल को पीएम मोदी का तोहफा, युवाओं को केंद्र सरकार देगी 15 हजार रुपये, आज से ही योजना लागू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल