
Gursahaiganj, Kannauj : होटल में काम करने वाले एक युवक का शव नाले में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया, जिसकी शिनाख्त उसकी बहन ने की है।
कस्बे के मोहल्ला बगिया निवासी 35 वर्षीय रुस्तम की पत्नी की मौत हो चुकी है और उनके कोई बच्चे नहीं हैं। वह किदवई नगर में रहने वाली अपनी बहन सायरा के यहां रहता था। बहन ने बताया कि रुस्तम होटल पर रोटी बनाने का काम करता था। वह काफी समय तक मुंबई में रहा, इसके बाद कुछ समय पहले गुरसहायगंज आ गया था। सोमवार को वह घर नहीं आया, जिस पर उसकी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला।
मंगलवार की शाम मोहल्ला किदवई नगर स्थित मिलिट्री ग्राउंड में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान गेंद नाले के पास चली गई। जब बच्चे गेंद लेने पहुंचे तो उन्होंने नाले में शव पड़ा देखा। इसके बाद यूपी 112 पर सूचना दी गई। कोतवाल अजय कुमार अवस्थी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाले से शव को निकलवाया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।











