कन्नौज : बच्चों के विवाद में खूनी खेल, जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत, तीन की हालत नाजुक

  • बच्चों के खेलने के दौरान हुए विवाद में चले लाठी डंडे, मामला पारिवारिक जमीनी विवाद: विनोद कुमार

कन्नौज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के दाईपुर गांव में बच्चों के बीच खेलने के दौरान हुए विवाद के कारण दोनों बच्चों के बीच हुई लड़ाई झगड़े के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार लालमन पुत्र राम कुमार के बच्चे और उनके भाइयों के बच्चे खेलने के दौरान बच्चों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान दूसरे पक्ष द्वारा रामकुमार के बच्चों की पिटाई की गई। बच्चों की दादी रामवती शिकायत करने रामचंद्र के घर गई ।

इस दौरान दिनेश और आदेश पुत्रगण रामचंद्र और उनके भाई अमरनाथ पुत्र सुरजीत द्वारा रामवती के साथ मारपीट की गई। मौके पर लालमन और रामकुमार भी पहुंच गए। तभी दूसरे पक्ष से रामचंद्र पुत्रगण दिनेश और आदेश उसके ताऊ अमरनाथ अपने पुत्र सुरजीत के मिलकर लाठी डंडों से प्रहार करने लगे। झगड़े के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए लालमन पुत्र श्रीकृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई साथ में उनके पुत्र रामकुमार माता रामवती भी गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

मृतक की पुष्टि करने लिए पुलिस जिला अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों द्वारा निरीक्षण करने पर लालमन पुत्र श्रीकृष्ण को मृत घोषित किया गया।दूसरे पक्ष से दिनेश भी घायल हुए,जिसका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया बाद में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा बताया गया की मृतक लालमन के पुत्र राम कुमार द्वारा चार लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गया।

जिसमें दिनेश,आदेश पुत्रगण रामचंद्र सहित चचेरे भाई सुरजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से अमरनाथ फरार हो गया जिसकी पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है। दोनों पक्ष पारिवारिक ,उनके बीच पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। घटना सोमवार की रात 10 बजे के करीब बताई गई है।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे