कन्नौज : चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

गुरसहायगंज, कन्नौज। बाइक से जा रहे युवक को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। हादसे की खबर परिजनों को मिलते ही उनमें कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

थाना तालग्राम के गांव रोहिली निवासी विकास पुत्र जगदीश रविवार की सुबह बाइक से ग्राम तेराजाकेट की ओर आ रहा था की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के सामने तेज गति से सामने से आ रही चार पहिया गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर सराय प्रयाग चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही उनमें कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल था। घटना के बाद चालक गाड़ी को छोड़कर मौके पर फरार हो गया जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मामले का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…