Kannauj : ठठिया पुलिस की बड़ी सफलता, डकैती की साज़िश रचते आठ अपराधी गिरफ्तार

Kannauj : अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में 6-7 सितंबर की मध्य रात्रि को ठठिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने आठ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध असलहे, कारतूस, डकैती का सामान और मोटरसाइकिल बरामद की है। सभी आरोपी मैनपुरी जिले के रहने वाले बताए गए हैं और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व क्षेत्राधिकारी तिर्वा कुलवीर सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में रविवार रात सरसों पुरवा मोड़, चौकी क्षेत्र खानपुर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आठ संदिग्ध युवक पकड़े गए। तलाशी में उनके पास से एक देशी बंदूक (सिंगल बैरल 12 बोर), दो तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, आठ जिंदा कारतूस व डकैती करने का सामान बरामद हुआ। साथ ही एक होंडा साइन मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

गैंग का सरगना सहित अन्य सदस्य हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों में गैंग का लीडर राहुल सहित अन्य साथी रितिक उर्फ कालिया, गौरव, देव, करन, राजू, भोला उर्फ अतुल और मोनू उर्फ चमट्टा शामिल हैं। सभी करहल थाना क्षेत्र, जनपद मैनपुरी के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक इनके खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, अवैध शस्त्र, एनडीपीएस एक्ट व पॉक्सो एक्ट तक के कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी और कड़ा किया जाएगा। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा, उपनिरीक्षक हसीब अहमद, राकेश कुमार पटेल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग

अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें