कन्नौज : भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने किया ब्लॉक का घेराव 5 सितंबर को करेंगे तालाबंदी

गुरसहायगंज, कन्नौज: ब्लॉक तालग्राम के बीडीओ की लापरवाह कार्यशैली से नाराज़ भाकियू (स्वराज) कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध जताया। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर तालाबंदी की चेतावनी दी।

शुक्रवार को तेराजाकेट स्थित विकासखंड तालग्राम कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौर के निर्देशन में ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोर्चा सनुज यादव दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और विकासखंड अधिकारी उमाशंकर साहू की लापरवाह कार्यशैली के विरुद्ध जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया।

5 सितंबर को बीडीओ की लापरवाही व अनदेखी से पीड़ित ग्रामीणों के साथ कार्यालय में तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन की लिखित चेतावनी भी दी गई। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में बीडीओ को विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम मौरा, पनिगवा, मलिकपुर, अमरौली, लाड़पुर तेराजाकेट, मझपुरवा, मुरादगंज, जरामऊ-अलमापुर, रजलामऊ, दहरापुर, बल्लापुर्वा आदि कई ग्रामों में गंदगी, जलभराव, सड़क, नाली, पेयजल, आवास, शौचालय और पेंशन से जुड़ी समस्याओं के बारे में लिखित, मौखिक व दूरभाष द्वारा अवगत कराया गया था।

लेकिन किसी भी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया और न ही निस्तारण किया गया। इस कारण भाकियू स्वराज बैनर तले आगामी 5 सितंबर को युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा खंड विकास अधिकारी तालग्राम के कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि उक्त ग्रामों में गंदगी का माहौल बना हुआ है, नालियां जाम हैं, कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और मुख्य मार्गों पर जलभराव की स्थिति है।

ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन

गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें