
[ बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव करते भारतीय किसान यूनियन के लोग ]
गुरसहायगंज, कन्नौज। पिछले काफी दिनों से ग्रामीण क्षेत्र की बदहाल बिजली आपूर्ति को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के तमाम लोगों ने स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर अधिकारियों का घेराव किया और बिजली कटौती बंद किए जाने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन शिकायत गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शमीम सिद्दीकी, मोहम्मद अनवार, प्रदीप यादव, मोहम्मद साजिद, प्रेमचंद, मोहम्मद शमशाद, अब्दुल मतीन आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पहुंचकर विभाग के अधिकारियों का घेराव किया।
किसने की मांग थी कि ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में भारी कटौती की जा रही है जिससे फसलों को पानी नहीं मिल पा रहा है और वह सूख रही है। लो वोल्टेज की वजह से नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी अवैध धन उगाई कर रहे हैं।
स्मार्ट मीटर लगाए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। काफी लंबे समय से उपकेंद्र पर जमे संविदा कर्मियों को हटाया जाए जिससे भ्रष्टाचार समाप्त हो सके। ग्राम नंगा पुरवा में ट्रांसफार्मर फुके पड़े हैं कई बार सूचना देने के बाद भी इन्हें ठीक नहीं किया गया है जिससे फसल सूख रही है।
इस संबंध में किसान यूनियन के लोगों ने एसडीओ बृजेश कुमार और जेई विकास कुमार को ज्ञापन सोपा है और समस्या के जल्द निदान की मांग की।