Kannauj : भारतीय किसान यूनियन ने मांगों को लेकर बिजली घर का किया घेराव

Gursahaiganj, Kannauj : भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के तमाम कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और एसडीओ के कमरे में ताला डाल दिया। साथ ही समस्याओं के निदान की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन के लोगों का कहना था कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम बंद किया जाए, किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए, गलत आ रहे बिजली बिलों को ठीक करने के नाम पर दलालों के माध्यम से की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए और किसानों के बकाया होने पर कनेक्शन काटा न जाए।

इसके बाद उत्तेजित लोगों ने एसडीओ पंकज कुमार को कार्यालय से बाहर निकाल दिया और उनके कक्ष में ताला लगा दिया। वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाए जाने की मांग को लेकर सुबह 11:00 बजे से यूनियन के लोग उपकेंद्र पर डटे हुए थे।

जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं और उनसे अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा, वीकेंड से पहले ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने की सगाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें