कन्नौज: भारतीय किसान यूनियन ने तहसील छिबरामऊ में किया धरना प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  • जिला अध्यक्ष मुसर्रफ खान की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कन्नौज: छिबरामऊ तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तत्वाधान में तहसील अध्यक्ष मुशर्रफ़ खान के अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने हुआ।

जिसमें भिन्न क्षेत्रों की कई समस्याएं थी एवं एक दो नगरिये समस्याएं थी जिन समस्याओं को बताया गया संवाद के द्वारा एवं सभी लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को उप- जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया जिला अध्यक्ष नीरज भाटिया के नेतृत्व में सभी संगठन के पदाधिकारी गण इस धरना प्रदर्शन में सम्मिलित रहे।

इस दौरान नगर अध्यक्ष रेहान अहमद, तहसील अध्यक्ष मुशर्रफ़ खान, ब्लॉक अध्यक्ष विकास कुमार, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महिला इसने लता गुप्ता, विधि प्रकोष्ठ सलाहकार अदनान, दाऊद, जिला संरक्षक रक्षपाल दरोगा जी, जिला संरक्षक रामनरेश यादव, बृजनंदन यादव, अयूब, जीतू, आजम खान, निहालखान, सैव खान, महेंद्र शाक्य, सोनू कौशल, सत्यम गुप्ता विकी, विजय यादव, पंडित जितेंद्र शर्मा, योगेश,अनिल, राजा, संजय, विमल,साकेत, शिवम गुप्ता, कृष्णकांत राजपूत ,विवेक राजपूत, सचिन राजपूत आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/

Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल