Kannauj : भारतीय किसान यूनियन ने नगर पालिका का किया घेराव, नगर पालिका अधिकारी पर कार्रवाई न करने का आरोप

Gursahaiganj, Kannauj : भू-माफियाओं द्वारा तालाबों और नगर पालिका की सरकारी जमीन, नाला आदि पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर की गई शिकायत पर कार्रवाई न होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन (स्वराज गुट) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगर पालिका का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।

यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौर, नगर उपाध्यक्ष अजमल, अरविंद कुमार, अमन खान सहित तमाम कार्यकर्ता नगर पालिका पहुंचे और घेराव किया। जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नगर पालिका की सरकारी जमीनों, तालाबों और नालों पर भू-माफियाओं का कब्जा है। इस संबंध में कई बार अधिशासी अधिकारी से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे प्रतीत होता है कि अधिशासी अधिकारी की भू-माफियाओं से साठगांठ है।

इस दौरान किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। अधिशासी अधिकारी के न मिलने पर वरिष्ठ लिपिक वीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की।

ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें