
- रोजगार सेवक रेखा यादव की जगह उनके देवर सर्वेश यादव उपस्थित पाए गए
- कोई भी उच्च अधिकारी ग्राम चौपाल में उपस्थित नहीं हुआ
कन्नौज: शासन व जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की निर्देशानुसार जनपद में ग्राम चौपाल का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में ब्लॉक गुगरापुर के ग्राम इब्राहिमपुर में प्रधान सद्दाम हुसैन की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित की गई। जिसमें ना तो बीडीओ उपस्थित पाए गए और ना ही एडीओ पंचायत व ग्राम सचिव मौके पर उपस्थित रहे साथ ही रोजगार सेवक रेखा यादव की जगह उनके देवर सर्वेश यादव उपस्थित पाए गए। ग्राम पंचायत में उच्च अधिकारी ही उपस्थित नहीं होंगे तो किस प्रकार से सरकार व जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन होता होगा।
इसकी एक बानगी शुक्रवार को ब्लाक गुगरापुर के ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर में देखने को मिली। जबकि जिलाधिकारी के सख्त निर्देश है कि सभी अधिकारी ग्राम चौपाल में उपस्थित रहे।आवास योजना हो या शौचालय योजना, किसान सम्मान निधि योजना हो या फिर आयुष्मान योजना, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक आदि जो भी भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के लाभ से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित नहीं रहना चाहिए। गांव की समस्या का समाधान गांव में हो और संचालित योजनाओं की भी जानकारी ग्राम वासियों को समय से मिल सके, इसके लिए सरकार ने ग्राम चौपाल का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम सभा में संचालित योजनाओं की जानकारी अधिकारियों द्वारा ग्राम वासियों के देने के निर्देश भी हैं जब कोई उच्च अधिकारी उपस्थिति ही नहीं होगा तो किस प्रकार इन योजना की जानकारी ग्राम वासियों को मिल पाएगी।चौपाल के दौरान ग्राम वासियों को भरोसा दिलाया जाता है कि हम आपके साथ हैं और जनता की समस्याओं के समाधान में जो लापरवाही बरतेगा उस पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी इस बात का भरोसा दिलाया जाता है।
ये भी पढ़ें:
जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/
मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/