कन्नौज : चुनाव चिन्ह मिलते ही सभासद पद के लिए घमासान शुरू

गुरसहायगंज, कन्नौज : सभासद के निधन के बाद रिक्त हुई वार्ड नंबर 3 की सीट पर सभासद पद के लिए पांच प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही प्रत्याशी मैदान में कूद गए हैं और भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए भाजपाइयों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है।

वार्ड नंबर 3, कबीर नगर की सभासद आशा देवी के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। इस पर उपचुनाव होना है। मतदान 11 अगस्त को और मतगणना 13 अगस्त को होगी। महिला आरक्षित सीट पर पांच लोगों ने नामांकन किया है। भाजपा ने आजाद चक की पत्नी गीता देवी को मैदान में उतारा है, जबकि रामकुमार की पत्नी प्रीति देवी, राजीव कुमार की पुत्री तनु, आदेश कुमार की पत्नी सीमा और संजय की पत्नी पूजा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं।

भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए भाजपाइयों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। वहीं, समाजवादी पार्टी के लोग भी अंदर ही अंदर एक निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं। सभासद पद के उपचुनाव को लेकर वार्ड में घमासान मचा हुआ है। देर रात तक वोट मांगने का सिलसिला जारी है।

माना जा रहा है कि दो प्रत्याशी डमी कैंडिडेट के रूप में मैदान में हैं, इसलिए तीन प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा

महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल