कन्नौज : 8 दिनों से बिजली न मिलने से नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के खिलाफ जताया विरोध

  • सूचना देने के बाद भी नहीं बदला ट्रांसफार्मर
  • कस्बा समधन के लोहिया नगर का मामला

गुरसहायगंज, कन्नौज। ऊपर से बरसती आग और इसके बाद 8 दिन से बिजली न मिलने से लोगों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने प्रदर्शन कर जमकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद भी उनकी समस्या का हल नहीं हो सका जिससे लोग भीषण गर्मी में परेशान है।

क्षेत्र के कस्बा समधन के मोहल्ला लोहिया नगर में रखा बिजली का ट्रांसफार्मर करीब 8 दिन पहले फुंक गया था जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय विद्युत उपकेंद्र को दी लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते 8 दिन बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। 8 दिन से अंधेरे में रह रहे लोगों का सब्र सोमवार को टूट गया और बिजली विभाग के खिलाफ कस्बा समधन में जोरदार प्रदर्शन किया और बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए।

ग्रामीणों का आरोप है कि पारा 43 से ऊपर पहुंच गया है और इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिल पाने से पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है तो वहीं रात जाग कर उन्हें गुजारनी पड़ रही है।

भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे परेशान हैं। गर्मी की वजह से बीमारी फैलने की भी आशंका है। कई बार बिजली घर में सूचना दी गई लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। नाराज लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि ट्रांसफार्मर शीघ्र न बदल गया तो बिजली घर में अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – ‘ज्योति जासूस’ केस में पाकिस्तान की गहरी साजिश बेनकाब, खुलासे चौंकाने वाले
https://bhaskardigital.com/pakistans-deep-conspiracy-exposed-in-jyoti-jasoos-case-shocking-revelations/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का शहजाद गिरफ्तार दिल्ली – बिहार और राजस्थान में लू का अलर्ट एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े