Kannauj : AIMIM जिला अध्यक्ष हाउस अरेस्ट, फिर भी कोतवाली पहुंचकर उत्पीड़न के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

Gursahaiganj, Kannauj : प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न के विरोध में AIMIM के जिला अध्यक्ष ने कोतवाल को ज्ञापन सौंपकर उत्पीड़न बंद करने की मांग की है। इससे पहले, पार्टी के लोगों के जिला मुख्यालय जाने की सूचना पर पुलिस ने जिला अध्यक्ष को रात में ही हाउस अरेस्ट कर लिया।

प्रदेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में AIMIM के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन कोतवाल आलोक कुमार दुबे को सौंपा। संगठन के जिला अध्यक्ष इशरत खां ने ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। केंद्र में जब से भाजपा सरकार आई है, तब से न्यायालय के आदेशों के विपरीत कार्य हो रहे हैं। बुलडोजर कार्रवाई निर्दोष मुसलमानों पर की जा रही है। पार्टी अल्पसंख्यकों के साथ उनके उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाएगी और उनका अत्याचार नहीं होने देगी। बरेली में नमाज पढ़ने जा रहे निर्दोष अल्पसंख्यकों पर लाठीचार्ज किया गया। नाबालिग बच्चों और महिलाओं को घरों से खींचकर पीटा जा रहा है। यह सरकार की बर्बरता को दर्शाता है।

उधर, इस मामले को लेकर सोमवार को पार्टी के लोग जिला मुख्यालय जाने वाले थे, लेकिन भनक लगते ही पुलिस ने रात में ही जिला अध्यक्ष को उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर दिया। बाद में सोमवार को कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया और उत्पीड़न बंद करने की मांग की गई।

ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें