Kannauj : पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग पर मिलावटी कड़वा तेल बरामद, 60 हजार रुपये का तेल सील

Gursahaiganj, Kannauj : कस्बे के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग फाटक के पास मिलावटी कड़वा तेल बिकने की सूचना पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा और नमूने भरे। इसके अलावा लगभग 60 हजार रुपये मूल्य का तेल सील कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद जलीफ इसी स्थान पर कड़वा तेल की बिक्री करता है। मिलावटी तेल बिकने की सूचना पर बुधवार को सहायक आयुक्त खाद्य उमेश प्रताप, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद साहू और सर्वेश कुमार की टीम मौके पर पहुँची। टीम ने करीब 350 लीटर कड़वा तेल जब्त कर सील कर दिया।

सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि खुला तेल बेचना प्रतिबंधित है। मिलावटी होने की आशंका पर नमूने भरे गए हैं और परीक्षण के लिए भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लगभग दो साल पहले भी इसी दुकान से नमूने भरे गए थे, जिनका मुकदमा अभी भी चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें