Kannauj : स्वच्छता अपनाएं, बीमारी भगाएं – संचारी रोगों से बचाव को लेकर जनजागरूकता अभियान की शुरुआत

भास्कर ब्यूरो

  • सीएमओ डॉ. स्वदेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ।

Kannauj : संचारी रोगों से जनजागरूकता बढ़ाने और ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों को रोगमुक्त बनाने के उद्देश्य से “स्वच्छता अपनाएं, बीमारी भगाएं” तथा “संचारी रोग मुक्त हो गांव हमारा” अभियान की शुरुआत शनिवार को की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. स्वदेश गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया।

अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता, जल जमाव रोकने, मच्छरजनित रोगों की रोकथाम और हाथों की सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा।

नोडल अधिकारी डॉ. ब्रजेश शुक्ला ने बताया कि डेंगू, मलेरिया जैसे रोग रुके हुए पानी में पनपने वाले मच्छरों से फैलते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि घर या आसपास कहीं भी पानी जमा न हो। कूलर, गमले, टायर या बर्तनों में रुका पानी तुरंत खाली करें या ढककर रखें।

उन्होंने कहा कि भोजन से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने, तथा खांसते या छींकते समय रुमाल या टिश्यू से मुंह ढकने की आदत डालें ताकि संक्रामक रोगों का प्रसार रोका जा सके।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को बताया कि उबला या फिल्टर किया हुआ पानी पिएं और तुलसी, अदरक, हल्दी जैसी चीज़ों को आहार में शामिल करें जिससे रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता ने कहा कि बच्चों को पूरी बाजू की शर्ट और फुल पैंट पहनाएं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों व बीमार व्यक्तियों की नियमित जांच कराएं और किसी भी प्रकार के बुखार या संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
उन्होंने कहा — “थोड़ी सी सतर्कता और पूरी स्वच्छता से ही हम अपने गांव, परिवार और समाज को स्वस्थ रख सकते हैं।”

अभियान के दौरान लोगों ने रैली निकालकर नारे लगाए — “स्वच्छता अपनाएं, बीमारी भगाएं!”
“संचारी रोग मुक्त हो गांव हमारा!”
“दूर होगी सभी बीमारी, जब होगी सबकी भागीदारी!”

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह अभियान आगामी दिनों में और तेज़ी से चलाया जाएगा। टीमें लगातार गांवों में जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपायों के प्रति शिक्षित करती रहेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें