कन्नौज : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

भास्कर ब्यूरो

गुरसहायगंज, कन्नौज। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती लवली जयसवाल द्वारा जिला कारागार, अनौगी का निरीक्षण कर महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा से संबंधित कानूनों एवं बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुये उनके खानपान, चिकित्सा एवं मुकदमों में पैरवी हेतु अधिवक्ताओं के उपलब्ध होने अथवा न होने के संबंध में जानकारी ली गयी तथा उनकी समस्याओं को सुना गया एव उनके निराकरण हेतु जेलर एवं जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया एवं लीगल एड प्राप्त करने वाले विचाराधीन बंदीयों के रजिस्टर लीगल एड क्लीनिक के रजिस्टर का अवलोकन करने के उपरांत लीगल एण्ड क्लीनिक में कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवक को जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को विधिक सहायता प्रदान किये जाने के हेतु दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान 02 बंदियों द्वारा अपने मामले की पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता दिलाये जाने की याचना की गयी जिसके संबन्ध में तत्काल कार्यवाही करते हुए जेल विजिटरध्लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल मो० सैफ को उक्त बंदियों के मामले की पैरवी संबंधित न्यायालय में करने हेतु निर्देशित किया गया।

सचिव द्वारा जेल में स्थापित ई-प्रिजन पोर्टल का निरीक्षण कर पाया गया कि पोर्टल पर आज तक कुल 10 जमानत आर्डर संबंधित न्यायालयो द्वारा प्रेषित किये गये है जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि ऐसे बंदी जिनकी जमानत उपरांत आदेश पोर्टल पर उपलब्ध न हो उसकी सूचना प्राधिकरण के समक्ष प्रेषित करना सुनिश्चित करे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें