Kannauj : जेल से चंद कदम की दूरी से लड़की ले जाने का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार

भास्कर ब्यूरो

Gursahaiganj, Kannauj : कन्नौज में लड़की को ले जाने के आरोपी मोहित कुमार के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी जेल से कुछ कदम पहले ही होमगार्ड को धक्का देकर हाथ में बंधी रस्सी समेत भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। कोतवाली में सिपाही और होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

खाना ठठिया थाना क्षेत्र के जनखत गांव निवासी मोहित पर कन्नौज कोतवाली के एक गांव की 15 वर्षीय बालिका को ले जाने का आरोप है। इस मामले में 31 अगस्त को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 16 नवंबर को कन्नौज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश हुआ।

रविवार रात करीब 9:30 बजे कन्नौज कोतवाली का सिपाही और एक होमगार्ड मोहित को बाइक से जिला जेल अनौगी ले जा रहे थे। तभी जेल से थोड़ी दूरी पहले बाइक पंचर हो गई। सिपाही बाइक को पैदल लेकर जेल की ओर बढ़ गया, जबकि होमगार्ड मोहित की रस्सी पकड़कर साथ चल रहा था।

इसी दौरान मोहित ने बातचीत में होमगार्ड को उलझाया और मौका मिलते ही धक्का देकर रस्सी समेत फरार हो गया। उसके बाद सिपाही और होमगार्ड ने काफी देर तलाश की लेकिन आरोपी नहीं मिला। इसके बाद अधिकारियों को जानकारी दी गई।

कोतवाल अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि दोनों कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मोहित की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें लगी हुई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें