कन्नौज : 7 लाख रुपए की 650 मीटर सरकारी केबल सहित अभियुक्त गिरफ्तार, तीन दिन पहले हुई थी चोरी

  • तीन दिन पहले बिजली के खंबे से चोरी की गई थी केबल

गुरसहायगंज, कन्नौज। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र से जुड़े तीन गांव की बिजली आपूर्त वाली 650 मीटर केबल चोरी हो गई थी जिसे पुलिस ने सोमवार को चोर सहित बरामद कर लिया।

स्थानीय विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांव दिहुली, वैसनपुरवा, जुनेदपुर को बिजली आपूर्ति जाती है। वैसनपुरवा के निकट रखे ट्रांसफार्मर से गई बिजली आपूर्ति वाली 650 मीटर केबल को चोरों ने काटकर चुरा लिया था। मामले में अवर अभियंता विकास कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

चोरों की तलाश में लगे मझपुरवा चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह कांस्टेबल नागेंद्र कुमार, सचिन और इरशाद मलिक को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सरकारी बिजली केवल को बेचने के लिए कहीं ले जा रहा है।

जिस पर उन्होंने ग्राम जुनेदपुर के निकट स्थित एक भट्टे के पास छापा मारा जहां ग्राम जुनेदपुर निवासी गोपाल काछी चुराई गई सरकारी केवल को बेचने के लिए ले जा रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बरामद की गई केवल की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें