
Kannauj : जनपद के हंसेरन ब्लॉक के किशनपुर गांव का 18 वर्षीय छात्र दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान छतनेपुर पुल के नीचे नदी में डूब गया। छात्र की पहचान किशनपुर निवासी रमेश नायक के पुत्र विकास के रूप में हुई है, जो इंटरमीडिएट का छात्र था। जानकारी के अनुसार, विसर्जन के दौरान नदी में नहाते समय विकास का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। साथियों ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण और परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर थाना प्रभारी जयंती प्रसाद, नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय लेखपाल और चौकी प्रभारी देवी सहाय वर्मा मौके पर पहुंचे। गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने घंटों तलाश की, लेकिन देर रात तक सफलता नहीं मिली। छात्र की तलाश शुक्रवार की शाम तक जारी रही। नदी में पानी रोकने के लिए रामनगर, मैनपुरी ईशन नदी पर बांध भी लगाया गया है। डूबे छात्र की तलाश के प्रयास लगातार जारी हैं।
घटना की जानकारी पाकर पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन से जल्द बरामदगी की मांग की। छात्र बंजारा समाज से ताल्लुक रखता है।










