
गुरसहायगंज, कन्नौज। सड़क पर सूख रही मक्का ने एक युवक की जान ले ली। देर रात हुई इस घटना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समगुरा बहादुरपुर निवासी जगत नारायण का 22 वर्षीय पुत्र कल्याण सिंह मंगलवार की देर रात्रि ग्राम तेराजाकेट स्थित एक होटल से खाना लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था। तेराजाकेट मलिकपुर मार्ग पर कुछ ग्रामीणों ने सड़क पर मक्का सूखने के लिए डाल रखी है। रात होने के कारण कल्याण सिंह आधी सड़क पर मक्का फैली होने के कारण वह सड़क के बीचो-बीच चल रहा था
इस दौरान सामने से तेज गति से आए ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई। बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सराय प्रयाग चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को सीएचसी पहुंचाया। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है।










