
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा समधन में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, जिससे गुरसहायगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर जाम लगा रहा।
पड़ोसी जनपद फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज के गांव नगला दाउद राजेपुर निवासी रियाज के 30 वर्षीय पुत्र दिलशाद की गुरसहायगंज कोतवाली के कस्बा समधन के मोहल्ला दारा सराय में ससुराल है। रविवार को दिलशाद बाइक से अपनी ससुराल आया था। शाम करीब 5:30 बजे वह बाइक से वापस अपने घर जा रहा था कि समधन कस्बा के बीच बाजार में सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
अचानक हुई इस घटना से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और मौके पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्र हो गई जिससे फर्रुखाबाद मार्ग पर जाम लग गया। सूचना पाकर समधन चौकी प्रभारी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और शव को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। बताते हैं कि मृतक जरदोजी का काम करवाता था। घटना के बाद ससुराली जनों का रो-रो कर बुरा हाल था।











