कन्नौज : बैंक में रुपए जमा करने गई महिला से 45 हजार की ठगी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

  • अज्ञात ने खाते में जमा करने का दिया झांसा और रुपए लेकर फरार
  • महिला ने पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र

गुरसहायगंज, कन्नौज। बैंक में रुपए जमा करने गई महिला से अज्ञात व्यक्ति ने पैंतालीस हजार रुपए की ठगी कर ली और फरार हो गया। बैंक के अंदर हुई इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।

ग्राम नंगा पुरवा निवासी अरविंद कुमार की पत्नी प्रीति देवी बुधवार की दोपहर कस्बा के मुख्य चौराहे पर स्थित बैंक आफ इंडिया में अपने खाते में पैंतालीस हजार रुपए जमा करने आई थी। भीड़ होने की वजह से वह रुपए जमा नहीं कर पाई इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे कहा कि वह उसके खाते में रुपए जमा कर देगा जिस पर महिला ने उसे रुपए दे दिए।

लेकिन कुछ ही देर में वह चकमा देकर रुपए लेकर फरार हो गया। काफी देर तक महिला उसे ढूंढती रही लेकिन वह नहीं मिला तो कोतवाली पुलिस को मामले का प्रार्थना पत्र दिया जिस पर पुलिस ने बैंक पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखें। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रुपए ठगने वाले की खोज कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें