Kannauj : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पुआल लदी ट्राली में लगी आग

Kannauj : मवेशियों के चारे के लिए पुआल लादकर वापस लौट रही एक ट्रैक्टर-ट्राली हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गई। बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन ट्राली के ऊपर रखा अधिक मात्रा में पुआल तार की चपेट में आने से आग लगने से जल गया।

जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के उपरोक्त गांव निवासी अजमेर सिंह जानवरों के चारे के लिए ट्रैक्टर-ट्राली लेकर वापस लौट रहे थे। पुआल ट्राली पर अधिक ऊँचाई तक लदा था। जैसे ही ट्राली जनखत गांव के निकट पहुंची, तभी गांव के बाहर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। पुआल तार से टकराया तो चिंगारी लगने से ट्राली पर लदे पुआल में आग लग गई।

आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने ट्राली पर लगी आग देखकर चालक को रोककर ट्राली रुकवाई। घटना की सूचना फायर टीम को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुँची फायर टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच ट्राली पर लदा सारा पुआल राख का ढेर बन चुका था।

बड़ा हादसा न होने पर ग्रामीणों और ट्राली चालक ने राहत की सांस ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें