
गुरसहायगंज, कन्नौज। किसानों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अधिकारियों के कड़े निर्देश के बाद भी किसानों को खाद और गेहूं के बीज के लिए जूझना पड़ रहा है। कर्मचारियों की लापरवाही से कई कई दिन तक किसानों को गेहूं का बीज नहीं मिल पा रहा है।
किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों की मनमानी के चलते एक और जहां उन्हें खाद के लिए मारामारी करनी पड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर अब गेहूं के बीज के लिए भी उन्हें लोहे के चने चबाने पड़ रहे हैं। शनिवार को राजकीय बीज भंडार केंद्र पर गेहूं का बीज लेने आए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही यहां पर किसानों की भीड़ लगी हुई थी।
कंप्यूटर ऑपरेटर रवि सक्सेना गायब थे जिसकी वजह से किसानों के आधार कार्ड लोड नहीं हो पा रहे थे। ग्राम तेरा रब्बू निवासी सूरजपाल डुडवा बुजुर्ग निवासी अकबर अली मधई नगला निवासी शीशराम कटकैया के गिरजेश कुमार ने बताया कि कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें गेहूं का बीज नहीं मिल पा रहा है।
गिरजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को बीज लेने आया लेकिन मशीन में उनकी जमीन ही शो नहीं हो रही थी जबकि कुछ ही दिन पहले वह दूसरी फसल का बीज लेकर गए हैं। अन्य किसानों ने बताया कि मशीन में फिंगरप्रिंट नहीं आ रहे हैं तो कहीं और समस्या आती है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। दोपहर को पहुंचे कंप्यूटर ऑपरेटर रवि सक्सेना ने बताया कि उनके पास दो स्थानों का कार्यभार है। शनिवार को ट्रेन देर से आने कारण उन्हें आने में देरी हुई है।
यह भी पढ़े : अखिलेश दुबे का करीबी बनकर भाजपा नेता को दी धमकी, कहा- ‘घर से उठवाकर मरवा दूंगा…’












