Kannauj : मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और तीमारदार के बीच मारपीट से हड़कंप

भास्कर ब्यूरो

  • मामला कन्नौज जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज का।
  • मां के इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज लेकर बेटे परिजनों के साथ पहुंचे थे मेडिकल कॉलेज।
  • परिजनों का आरोप, बिना देखे ही डाक्टर ने मरीज को रिफर करने की कही थी बात, जिस पर शुरू हुआ विवाद।

Kannauj : आये दिन किसी ना किसी बात पर विवाद का केंद्र बन चुके तिर्वा मेडिकल कॉलेज में बुधवार की रात एक बार फिर बबाल हो गया। बीती रात यहां डाक्टर और तीमारदारों के मध्य विवाद हो गया। परिजनों ने एक सदस्य को पीटने का आरोप डाक्टर पर लगाया है।जानकारी के मुताबिक इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी नरेन्द्र चंद्र की पत्नी विमला देवी ने घरेलू विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो हालत गंभीर होने के कारण विमला को लेकर उनके बेटे रजत और दीपक अन्य परिजनों के साथ रात में ही उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा पहुंचे। यहां महिला को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।

दीपक का आरोप है कि, इमरजेंसी वार्ड में तैनात डाक्टर से जब मां विमला देवी को देखने को कहा गया तो उन्होंने पहले देखा और रिफर करने की बात कही। इसके बाद डाक्टर अपने इमरजेंसी कक्ष में चले गए। दीपक का कहना था कि जब उसने दोबारा दरवाजा खटखटाया तो डाक्टर ने गेट नहीं खोला।बार बार गेट खटखटाने पर गेट खुला और विवाद शुरू हो गया। विमला देवी के दूसरे बेटे रजत का आरोप है कि, ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने दीपक के साथ मारपीट की। कॉलेज में विवाद और हंगामे की जानकारी पर मौके पर पहुंचे इंचार्ज चिकित्सक ईएमओ डा.प्रवीन कुमार,मेडिकल चौकी प्रभारी,सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों ने मामले को शांत कराया।

उधर मामले में डाक्टर का कहना था कि, मरीज को देखा गया, प्राथमिक इलाज भी किया गया, लेकिन मरीज के तीमारदार लगातार जल्दबाजी कर परेशान करके रह गए थे, जिस कारण उनको शांत रहने को कहा गया था, मारपीट का आरोप बेबुनियाद है।

वहीं तीमारदारों में शामिल रजत ने मेडिकल कॉलेज में हुये हंगामे का वीडियो वायरल कर दिया।
उपरोक्त मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी पाल से शिकायत की भी बात कहीं गई है। वहीं कॉलेज के प्राचार्य श्री पाल ने मामले को संज्ञान में नहीं होना की बात कही है। उनका कहना था कि, मामले की जानकारी की जा रही है और अगर कोई दोषी होगा तो कार्यवाही की जायेगी।फिलहाल बीती रात हुये हंगामे के बाद तीमारदार जा चुके थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें