
[ मृतक नंदिनी की फाइल फोटो ]
- घटना के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार
गुरसहायगंज, कन्नौज। अपने मामा के यहां मेला देखने आई 7 वर्षीय बालिका की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल था। टक्कर मारने के बाद चार पहिया वाहन चालक लेकर मौके से फरार हो गया।
फर्रुखाबाद जनपद के कोतवाली मोहम्मदाबाद के गांव तकीपुर निवासी प्रदीप कुमार की 7 वर्षीय पुत्री नंदिनी देवी गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सराय प्रयाग में चल रहे मेले को देखने के लिए नाना रामपाल के यहां आई हुई थी।
मंगलवार की शाम वह हाईवे को पार कर पैदल मेला देखने जा रही थी तभी छिबरामऊ की ओर से तेज गति से आ रहे चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई आसपास के लोगों ने उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पाकर सराय प्रयाग चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंच गये और उन्होंने घटना की सूचना परिजनों को दी।
यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/