
मृतक रिंकू की फाइल फोटो
भास्कर ब्यूरो
- खेत में लगे पोल से लगा करंट
- परिजनों में मचा कोहराम
Kannauj : गुरसहायगंज करंट लगने से खेत में काम कर रहे हैं 45 वर्षीय किसान की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना तालग्राम के गांव नरुइया निवासी राजबहादुर का 45 वर्षीय पुत्र रिंकू यादव किसान है वह खेती-बाड़ी का काम देखता है। रविवार की दोपहर में खेत में घास छीलने गया था। वहां लगे हाई टेंशन लाइन के खंभे के सपोर्ट में लगे तार में करंट आ रहा था जिसकी उसे जानकारी नहीं थी। इस दौरान वह सपोर्ट के तार के संपर्क में आया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। काफी देर बाद आसपास खेत में काम कर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी तो बिजली घर सूचना दी।
मौके पर परिजन और पुलिस पहुंची। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया ने बताया कि करंट लगने से किसान की मौत हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।