कन्नौज : आकाशीय बिजली गिरने से 4 महिलाएं बेहोश, एक गांव में एक भैंस की मौत

गुरसहायगंज, कन्नौज। बरसात के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से खेत में धान की फसल लगा रही चार महिलाएं बेहोश हो गई, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने खेतों से घरों में भाग गए।

शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे तेज बरसात हुई और इस दौरान दो गांव में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों में दहशत फैल गई। ग्राम खुदलापुर के निकट खेत में धान की फसल लगा रही 55 वर्षीय गुड्डी पत्नी सुभाष चंद्र, 50 वर्षीय सुमन पत्नी राम लखन, 36 वर्षीय ज्योति पत्नी सूरज, 40 वर्षीय अंजू पत्नी राकेश निवासी खुदलापुर आकाशीय बिजली गिरने से बेहोश हो गई आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी भर्ती कराया।

इस घटना के बाद खेतों में काम कर रहे लोगों में दहशत फैल गई और वह लोग काम छोड़कर अपने घरों को चले गए। वही ग्राम बसावनपुरवा में आकाशीय बिजली गिरने से घर के बाहर बंधी वीरभान की कीमती भैंस की मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु