कन्नौज: ट्रेन से कटकर 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत

भास्कर ब्यूरो

  • ट्रेन के चालक ने स्टेशन पर दी सूचना
  • रामाश्रम के निकट गुरुवार देर रात की घटना

गुरसहायगंज कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के रामाश्रम के निकट गुरुवार की देर रात्रि गुरसहायगंज फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक मार्ग पर अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। देर रात्रि हुई घटना की सूचना ट्रेन के चालक ने गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को दी जिस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना भेजी। रामाश्रम चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।

गुरुवार की देर रात करीब 10:00 बजे फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन से गुरसहायगंज के रामाश्रम के ब्राहिमपुर अंडरपास के निकट 30 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। घटना के बाद ट्रेन के चालक ने मामले की सूचना स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को दी जिस पर उन्होंने कोतवाली मेमो भेज कर सूचना दी। मौके पर पहुंचे रामाश्रम चौकी प्रभारी हरीश कुमार ने घटना की छानबीन की। कुछ ही दूरी पर उन्हें साइकिल मिली और मृतक की जेब से 240 रुपए और पास में ही एक शराब का क्वार्टर मिला है।

मृतक के पास ना मोबाइल था और ना ही कोई आईडी प्रूफ जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। जानकारी पाकर आसपास गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखवा दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर