कन्नौज : अज्ञात वाहन की टक्कर से 18 वर्षीय युवक की मौत, बहनोई गंभीर रूप से घायल

  • हादसे में बहनोई घायल
  • पहुंची पुलिस में घायल को सीएचसी पहुंचाया

गुरसहायगंज, कन्नौज। हरदोई जनपद के कस्बा मल्लावां से गुरसहायगंज कोतवाली के गांव अमरोली जा रहे हैं युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसका बहनोई गम्भीर रूप से घायल हो गया।

जनपद हरदोई के थाना मल्लावां के गांव चपरकला निवासी कौशल कुमार उम्र 18 वर्ष अपने बहनोई गौरव के साथ बाइक से शनिवार की शाम गुरसहायगंज कोतवाली के गांव अमरोली में बहन किरण को लेने जा रहा था कि दिल्ली कानपुर हाईवे पर ग्राम मिरगावा के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे कौशल की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

बहनोई गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया है। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें