
भास्कर ब्यूरो
- 7 नवम्बर से 1 माह तक चार चरणों में चलेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम।
Kannauj : ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर जनपद में सालभर अलग-अलग सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर 1 माह तक कार्यक्रम चलेगा। बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा 1875 में रचित ‘वंदे मातरम्’ स्वतंत्रता संग्राम का प्रेरणास्रोत रहा है और आज भी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।पहला चरण 07 से 14 नवम्बर के बीच मनाया जाएगा, जिसमें सुबह 10 बजे सभी स्कूलों में सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन होगा।
रैली, प्रभात फेरी, निबंध, भाषण, काव्यपाठ और रंगोली जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि, पुलिस-पीएसी बैंड द्वारा ध्वनि वादन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रदर्शनी भी होंगी।जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित करने और कार्यक्रमों की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।










