कन्नौज: पिता के साथ गंगा में भैंस नहलाने गया 11 वर्षीय बालक डूबा

  • एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर खोजबीन में लगे

भास्कर ब्यूरो

कन्नौज।गुरसहायगज कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किश्तियापुर में रविवार की शाम गांव के पास से गुजरी गंगा में पिता के साथ भैंस को नहलाने गए 11 वर्षीय बालक डूब गया काफी प्रयास के बाद उसका दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका।

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की चौकी नौरंगपुर के गांव किश्तियापुर निवासी लालाराम दोहरे रविवार की शाम भैंस को नहलाने गांव के पास से निकली गंगा में गए थे। इस दौरान उनका 11 वर्षीय पुत्र गोविंद भी साथ में गया था। लालाराम का ध्यान भैंस नहलाने में था इस दौरान उनका पुत्र भी पानी में उतर गया और डूब गया। कुछ देर बाद जब लालाराम का ध्यान पुत्र की ओर गया तो वह नहीं दिखाई पड़ा जिस पर उसने शोर मचाया और पहुंचे ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से बालक की खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका।

सोमवार को एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा में कई किलोमीटर तक बालक को ढूंढा लेकिन उसका कोई इलाज नहीं लग सका। इस दौरान गंगा के किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी रही। नौरंगपुर चौकी प्रभारी मोहनलाल पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर