
नई दिल्ली। ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘मणिकर्णिका’ और ‘फैशन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी अलग पहचान बना चुकीं कंगना रनौत अपने दमदार अभिनय और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना हमेशा ऐसे किरदार चुनती हैं जो कहानी में उनका महत्व दिखाए, न कि सिर्फ उन्हें पर्दे पर शोपीस बना दे। यही वजह है कि उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट्स ठुकरा दिए।
कम ही लोग जानते हैं कि कंगना ने एक ऐसी फिल्म को भी मना कर दिया था, जिसने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। यह फिल्म थी संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ (2018)।
कंगना ने क्यों ठुकराई ‘पद्मावत’?
कंगना ने खुद बताया था कि वे फिल्मों में सिर्फ सजने-संवरने वाली भूमिकाएं नहीं करना चाहतीं। उन्हें जब ‘पद्मावत’ का ऑफर मिला, तो उन्होंने भंसाली से स्क्रिप्ट मांगी। लेकिन निर्देशक ने स्क्रिप्ट देने से इनकार कर दिया। इसके बाद कंगना ने फिल्म को करने से मना कर दिया।

फिल्म का रानी पद्मावती का रोल फिर दीपिका पादुकोण के पास गया, जिसने उनकी किस्मत बदल दी। कंगना का कहना था कि फिल्म देखने पर उन्हें लगा कि दीपिका का किरदार ज़्यादातर समय तैयार होते और सजते-संवरते हुए ही दिखाया गया है। उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस के हिस्से में ज़्यादा कुछ करने को नहीं था।
बॉक्स ऑफिस पर छाई रही ‘पद्मावत’
विवादों के बीच रिलीज हुई ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह की भूमिका निभाई थी। तमाम विरोधों के बावजूद फिल्म ने 572 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया और दीपिका के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।
कंगना भले ही इस फिल्म का हिस्सा न बनी हों, लेकिन उनके फैसले ने एक बार फिर दिखा दिया कि वे हमेशा अपनी शर्तों पर काम करती हैं और किरदार की गहराई को तवज्जो देती हैं।