कंगना की बनाला में वाहन व लोगों के दबे होने की पोस्ट से देश भर में मचा हड़कंप

मंडी। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बुधवार रात हुए भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गया। करीब 100 मीटर तक सड़क पर भारी मलबा फैल गया। घटना पर मंडी से सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए हादसे को अत्यंत दुखद बताया और आशंका जताई कि कई लोग और वाहन मलबे में दब गए हैं। उन्होंने लिखा कि वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं और लगातार प्रशासन से संपर्क में हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

प्रशासन ने किया खंडन

कंगना की पोस्ट के बाद देशभर में खबर तेजी से फैल गई, लेकिन मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने वीडियो संदेश जारी कर इन दावों को अफवाह बताया। उन्होंने साफ किया कि अब तक किसी भी व्यक्ति या वाहन के मलबे में दबने की कोई पुष्टि नहीं हुई है और न ही कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने आया है।

मौके पर राहत कार्य जारी

बुधवार रात लगभग साढ़े आठ बजे बनाला के पास ऊंची पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ था, जिसका मलबा ब्यास नदी तक जा पहुंचा। गुरुवार तड़के से ही मलबा हटाने का काम शुरू हो गया। एसडीएम बालीचौकी देवीराम और तहसीलदार मौके पर मौजूद रहकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

ट्रोलिंग का शिकार हुईं कंगना

उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि प्रशासन की पुष्टि से पहले किसी तरह की अफवाह न फैलाएं। इस बयान के बाद कंगना सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। कई यूजर्स ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिना सत्यापित जानकारी साझा कर अफवाह फैलाने का काम किया और कहा कि “मरहम लगाने के बजाय जख्मों पर नमक न छिड़कें।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें