
बठिंडा (पंजाब) : बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत तीन दिन पहले बठिंडा कोर्ट में मानहानि मामले में पेश हुईं। यह केस बुजुर्ग महिला महिंदर कौर ने दर्ज कराया था। मामला 2020-21 में दिल्ली में किसानों के धरनों के दौरान कंगना द्वारा महिंदर कौर के बारे में किए गए ट्वीट से जुड़ा है।
कंगना ने कोर्ट में पेश होकर माफी मांगी, लेकिन महिंदर कौर ने मीडिया के सामने कहा कि उनका यह ट्वीट केवल सस्ती शोहरत पाने और मोदी सरकार में नेता बनने के मकसद से किया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस केस को अंत तक लड़ेंगी, चाहे समय कितना भी लगे।
महिंदर कौर ने बताया कि कंगना ने शुरू में माफी मांगने के बजाय अहंकार में बातें की थीं, लेकिन अब कोर्ट में पेश होकर उन्होंने माफी मांगी। महिंदर कौर ने कहा कि वह किसान परिवार से हैं और किसानों के हकों के लिए धरनों में डटी थीं। उन्होंने यह भी बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद चार साल की लगातार कोशिश के बाद कंगना को कोर्ट में पेश कर सके।
कंगना ने कोर्ट में कहा कि यह केवल एक मीम था, जिसे री-ट्वीट किया गया। उन्होंने महिंदर कौर और उनके परिवार के प्रति सम्मान जताया और कहा कि यह पूरी बात एक मिसअंडरस्टैंडिंग थी, जिसके लिए खेद है।










