
नई दिल्ली। कमला मार्केट थाना पुलिस ने तेज और संगठित कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लूटा हुआ नकद, पर्स, आधार कार्ड तथा वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद किया।
घटना का विवरण
29 नवंबर 2025 को आंध्र प्रदेश से आए एक व्यक्ति के साथ अजमेरी गेट के पास लूट हुई। पीड़ित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लाल किले की ओर जा रहा था और ऑटो का इंतजार कर रहा था। तभी दो आरोपियों ने उसे बहला-फुसलाकर एक दुकान में ले जाकर चाकू दिखाया और 5000 रुपये व आधार कार्ड लूट लिया। शिकायत के आधार पर कमला मार्केट थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
तेज जांच और गिरफ्तारी
SHO और ACP कमला मार्केट के निर्देशन में बनाई गई विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज, संभावित रास्तों और स्थानीय नेटवर्क से जुटाई गई जानकारी का विश्लेषण कर दोनों आरोपियों को अजमेरी गेट इलाके से पकड़ लिया।
बरामदगी
- एक पर्स
- ₹2,500 नकद
- शिकायतकर्ता का आधार कार्ड
- वारदात में इस्तेमाल चाकू
पूछताछ में खुलासा
दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पीड़ित को पहले से निशाना बनाया था और दुकान में ले जाकर चाकू दिखाकर लूटपाट की योजना बनाई थी।
कमला मार्केट पुलिस की त्वरित कार्रवाई और बेहतर समन्वय की वजह से यह वारदात कम समय में सुलझा ली गई।














